समूह ‘ख’ व ‘ग’ के कर्मचारियों पर होगा लागू, छमाही होगा मूल्यांकन, तैयार हो रहा है प्रस्ताव
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब 5 साल तक संविदा के आधार पर सरकारी नौकरी करनी होगी। इस दौरान यदि आपके कार्य, अनुशासन, देशभक्ति एवं नैतिकता के पैमाने पर खरे उतरते हैं तो आपको नियमित किया जाएगा। अन्यथा आपकी छुट्टी कर दी जाएगी। योगी सरकार ने यह प्रस्ताव तैयार कर रही है और जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जाएगा।
नए प्रस्ताव के तहत समूह ‘ख’ व समूह ‘ग’ की भर्ती प्रक्रिया में चयनित कर्मियों को 5 साल तक संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान इन कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले अनुमन्य सेवा संबंधी लाभ नहीं मिलेंगे। इस कठित ने संविदा सेवा के दौरान जो छंटनी से बच पाएंगे, उन्हें ही नियमित किया जाएगा।
नए नियम के तहत समूह ख व समूह ग की पूरी भर्ती प्रक्रिया बदल जाएगी। नए नियम के तहत कर्मचारियों का छमाही मूल्यांकन किया जाएगा। इसमें प्रतिवर्ष 60 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले सेवा से बाहर होते रहेंगे। जो पांच वर्ष की सेवा तय शर्तों के साथ पूरी कर सकेंगे, उन्हें ही नियमित किया जाएगा।
पीसीएस, पीपीएस व पीसीएस-जे के अधिकारियों पर नहीं होगा लागू:
हालांकि ये प्रस्तावित नियम पीसीएस, पीपीएस व पीसीएस-जे के अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। इन्हें छोड़कर सरकार के समस्त सरकारी विभागों के समूह ख व ग समूह के पदों पर लागू होगी।
संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों का मूल्यांकन ‘मिजरेबल की फरफार्मेंस इंडीकेटर’ (एमकेपीआई) के आधार पर उनके प्रदर्शन व संतोषजनक कार्य का प्रत्येक 6 महीने में मूल्यांकन होगा। इसके तहत चयनित कर्मचारी को समय का अनुपालन करने, अनुशासित रहने, देशभक्ति एवं नैतिकता का मापांक रखते हुए 5वें वर्ष में विभागों द्वारा छह माह का इस संबंध में अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। कर्मचारियों के कार्य की समीक्षा कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं शासन के अधिकारी की समितियां करेंगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online अमर सिंह पटेल के समर्थन में उतरें सामाजिक संगठन, 2022 में मिलेगा बीजेपी को जवाब
पूर्व से चल रही भर्ती प्रक्रिया भी नियम के दायरे में:
प्रस्तावित नियम के शुरू होने से पूर्व भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी विज्ञापन अथवा चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तो उस व्यक्ति पर भी ये नियम लागू होगा।
फिलहाल प्रदेश में सरकारी पदों का ब्यौरा (1 अप्रैल 2019 के अनुसार):
समूह क – 26726
समूह ख – 58859
समूह ग -817613
समूह घ – 361605
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा:
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा है,
“5 केडी मार्ग का चमकता चेहरा कितना युवा व नौजवान विरोधी है यह सरकार के इस विचार से समझा जा सकता है। नौकरी देने की बात थी, काले नियम थमा रहे हो। नौकरी तो मिलती नहीं, मिल भी जाएं तो नियुक्ति के लिए युवा कोर्ट का चक्कर लगाता है। यह खिलवाड़ नहीं चलेगा सरकार। तुम्हें झुकना होगा।”
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि संबंधी 3 अध्यादेशों के खिलाफ संसद भवन पर प्रदर्शन करेंगे किसान