बीकेयू (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मांग पर खाद्य एवं रसद आयुक्त ने जारी किया आदेश, 110 करोड़ रुपए की बचत की संभावना
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
गेंहू की बिक्री के दौरान किसानों को उतराई, छनाई व सफाई के नाम पर पर 20 रुपए प्रति क्विंटल चार्ज नहीं देना पड़ेगा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत की मांग पर प्रदेश सरकार ने यह चार्ज न लेने का आदेश जारी किया है। प्रदेश के खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई किसान सफाई, उतराई व छनाई का कार्य स्वयं करता है तो उससे कोई धनराशि न ली जाए। साथ ही यह भी कहा है कि यदि कोई क्रय केंद्र प्रभारी उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। आयुक्त के इस आदेश से प्रदेश के किसानों का लगभग 110 करोड़ रुपए की बचत होगी।
आयुक्त ने यह भी आदेश दिया है कि क्रय केंद्रों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी क्रय केंद्र प्रभारी या केंद्र पर कार्यरत अन्य सरकारी कर्मचारी द्वारा गेंहू बेचने के लिए आने वाले किसानों से उतराई, छनाई के नाम पर अतिरिक्त धनराशि की मांग न की जाए। क्रय केंद्र प्रभारी का दायित्व होगा कि क्रय केंद्र पर कार्यरत मजदूरों द्वारा किसानों से प्रचलित बाजार दर अथवा 20 रुपए से अधिक धनराशि न ली जाए।
बीकेयू (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने इस बाबत 1 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस चार्ज न लेने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि यह किसानों के साथ अन्याय है। इस साल खराब मौसम, बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि की वजह से किसानों की पैदावार में काफी कमी आयी है। किसानों को पहले से ही उनकी लागत का लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा है। गेंहू का समर्थन मूल्य तय करते समय भी इस तरह की कोई शर्त नहीं रखी जाती है। मंडी कानून के तहत भी 3 रुपये लिए जाने का प्रावधान है वह भी उस स्थिति में, जब गेंहू की छनाई व तराजू से तुलाई की गयी हो।
पढ़ते रहिए www.up80.online उतराई, छनाई व सफाई के नाम पर किसानों से 20 रुपए प्रति क्विंटल वसूली बंद हो: टिकैत
सफाई की जरूरत नहीं:
राकेश टिकैत कहते हैं कि वर्तमान में कम्प्यूटरीकृत कांटों से तुलाई व नवीन तकनीकी के थ्रेसर से कटाई के कारण सफाई की कोई आवश्यकता नहीं है। किसानों द्वारा उतराई का कार्य स्वयं किया जाता है।
यूपी सरकार का लक्ष्य:
बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश सरकार ने 55 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद का लक्ष्य रखा है। अर्थात 5.5 करोड़ क्विंटल गेंहू की खरीद की जाएगी। और इसके लिए किसानों को 110 करोड़ रुपए चार्ज देना पड़ता।
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों को मिले 1.50 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज: टिकैत