यूपी 80 न्यूज़, मिर्जापुर
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को जनपद के नगर स्थित वार्ड नं 14 बरौधा में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नव स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन कर 11666 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, छानबें विधायक रिंकी कोल, जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद आदि उपस्थित रहें।
इस योजना के तहत अहरौरा नगर पालिका में 395 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला व मिर्ज़ापुर नगर पालिका में 11271 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि आप सभी मतदाताओं ने देश में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाई है और मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल की हैट्रिक लगाई है इसके लिए जिन शब्दों में धन्यवाद दूं वह काम ही होगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार संकल्प ले चुकी है कि पिछले दो कार्यकाल में गरीब कल्याण की जो भी योजनाएं चलीं, चाहे वह गरीबों को आवास देना हो, पीने का शुद्ध जल पहुंचाना हो, शौचालय, सिलेंडर, बिजली कनेक्शन आदि गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं चली हैं और बड़े पैमाने पर देश ने आधारभूत संरचनाओं काविकास हुआ, सड़कें, हाईवे, पुल, एयरपोर्ट रेलवे नेटवर्क या सब कुछ बना। उन्होंने कहा कि मोदी की तीसरे कार्यकाल में हम तीन गुना तेजी से कार्य करेंगे। जनता, गरीब मतदाताओं के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज नगर पालिका अहरौरा के लिए 395 आवास स्वीकृत हुए, जिनका आज शिलान्यास होगा प्रमाण पत्र लाभार्थियों को दिया जाएगा तो वहीं, नगर पालिका मिर्जापुर के लिए 11271 आवास के लिए प्रमाण पत्र मिलने हैं कुल मिलाकर जनपद की दो नगर पालिकाओं में 11666 आवास स्वीकृत हुए हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, एडीएम शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम बीएल सरोज, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी दीपक निषाद, जिला अध्यक्ष नमिता केशरवानी, छात्र मंच जिला अध्यक्ष विकास मौर्य, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, भाजपा वरिष्ठ पदाधिकारी राजेंद्र पाठक, भाजपा पदाधिकारी नितिन विश्वकर्मा, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, डॉक्टर संतोष बिंद, आरिफ अली मंसूरी, राहुल ओझा, प्रशांत शुक्ला, रोहित सोनकर आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।
इसी प्रकार केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अहरौरा नगर में स्थित वार्ड नं 5 मिश्र पोखरा में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की 9 वर्षगांठ के उपलक्ष में नगर पालिका अहरौरा के नव स्वीकृत आवासों का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह, भाजपा कार्यकर्ता रमेश बहेलिया, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, पूर्व सभासद सिद्धार्थ सिंह, जोन अध्यक्ष भगवान दास प्रजापति, सभासद संजय पटेल, रमाशंकर पटेल अर्चना मौर्य अजय मौर्या संतोष सोनकर आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।