पत्रकारों में गहरी नाराजगी, केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
लखीमपुरी खीरी कांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ‘टेनी’ लगातार विवादों में फंसते जा रहे हैं। अजय मिश्र ने बुधवार को पत्रकारों द्वारा लखीमपुर हिंसा मामले में पूछे गए एक सवाल पर आपा खो बैठे और पत्रकारों से बदसलूकी की। उन्होंने पत्रकारों को चोर तक कह दिया। अजय मिश्रा के इस व्यवहार से पत्रकारों में गहरी नाराजगी है। पत्रकारों ने इस मामले में लखीमपुर के डीएम को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बुधवार दोपहर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने लखीमपुर-सीतापुर रोड पर एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्धाटन करने पहुंचे थे। उद्धाटन के बाद वापसी के समय पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उनके बेटे पर बढ़ाई गई धाराओं को लेकर सवाल किया था। इस सवाल पर टेनी भड़क गए थे। उन्होंने पत्रकारों को चोर कहते हुए कालर तक पकड़ने की कोशिश की। हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कर दिया, लेकिन तब तक टेनी की बदसलूकी की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई।
केंद्रीय मंत्री टेनी ने पत्रकार के माइक का तार खींच लिया और कहा कि बेवकूफ हो क्या….तमीज नहीं है। उन्होंने एक कैमरामैन का मोबाइल भी ले लिया।
बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में अदालत ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र समेत 13 आरोपियों पर धाराएं बढ़ाने की अनुमति दे दी है। अब आरोपियों पर जानलेवा हमला, गंभीर चोट व शस्त्र अधिनियम की धाराएं बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है।