यूपी80 न्यूज, बलिया
नए साल पर नैनीताल से पिकनिक मनाकर घर आ रहे बलिया जनपद के बेल्थरारोड निवासी दो युवकों की पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार की भोर में हुई सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि नए वर्ष पर पिकनिक मना कर घर आ रहे चार दोस्तों की कार पीछे से कंटेनर में घुस गई थी। जिसमें मौके पर ही एक दोस्त की मौत हो गई। जबकि तीन का इलाज आजमगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा था। इनमें से एक और दोस्त की शनिवार रात मौत हो गई।
बेल्थरारोड निवासी चार दोस्त शिवम कन्नौजिया, मनीष गुप्ता, अमित कुमार गुप्ता धनजी व राजन जायसवाल 30 दिसम्बर को नया वर्ष मनाने कार से निकले थे। नैनीताल, नीम करौली बाबा सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर घूमने के बाद वे वापस घर लौट रहे थे। शनिवार की भोर में जब वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आजमगढ़ के छठियांव के पास पहुंचे थे तभी अचानक कार असंतुलित होकर पीछे से एक कंटेनर में घुस गई। कंटेनर कार को खिंचते हुए कुछ दूर तक लेते गई। इस दर्दनाक हादसा में कार के परखच्चे उड़ गए।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: Ballia नए साल पर बीयर लेने गए दो दोस्तों की हत्या
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कटर से काटकर घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान अमित कुमार गुप्ता उर्फ धन जी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गंभीर रूप से अन्य तीन दोस्तों को आजमगढ़ सदर अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान मनीष गुप्ता की भी मौत हो गई। रविवार को मनीषका आपरेशन होना था, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे बेल्थरारोड नगर में शोक की लहर है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: चिनहट लूट कांड- पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर