यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
राजकीय पॉलीटेक्निक में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत उपजिलाधिकारी डॉ. शुभी सिंह ने पॉलीटेक्निक प्रांगण में वृक्ष लगा छात्रों को अपने कैंपस को हराभरा बनाने का संदेश दिया।
व्याख्यता मास कम्युनिकेशन डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू किए गए ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ में भागीदारी करते हुए राजकीय पॉलीटेक्निक के अध्यापकों और छात्रों ने कैंपस में विभिन्न किस्मों के 250 पौधों को रोपित किया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक विजय पाल और प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष रवि सचान, विभागाध्यक्ष प्रदीप कुमार, विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, पॉलीटेक्निक में वृक्षारोपण अभियान के प्रमुख व्याख्याता सर्वेश तिवारी सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौध रोपण किया।