यूपी80 न्यूज, सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जनपद के भदैया विकास खण्ड के केनौरा ग्राम में स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक केनौरा सुल्तानपुर में 12 दिसंबर से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं वार्षिकोत्सव का शुभारंम्भ हुआ। संस्था के प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रोफेसर केएस वर्मा, निदेशक केएनआईटी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रोफेसर दीपेंद्र सिंह, विभागाध्यक्ष विद्युत अभियंत्रण, केएनआईटी सुल्तानपुर, विनोद यादव, विभागाध्यक्ष यांत्रिक अभियंत्रण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, लम्बी कूद, ऊँची कूद, बैडमिंटन, डिसकस थ्रो, शॉटपुट, जेवलिन थ्रो, विभिन्न प्रकार की दौड़ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वाद विवाद प्रतियोगिता, नृत्य, गायन, वादन आदि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें संस्था के भाभा हाउस, विश्वासरैया हाउस, रमन हाउस, टैगोर हाउस के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिविल अध्यक्ष नन्द लाल यादव ,अशोक कुमार ,यान्त्रिक अध्यक्ष हरिओम मौर्य, डॉ अंकित सरोज, पुष्कर सिंह, विद्युत अध्यक्ष सत्यम प्रकाश, राघवेंद्र वर्मा, जगदम्बा प्रसाद, डॉ राहुल सिंह, देवेन्द्र कुमार शुक्ल, राम प्रतिज्ञा, राकेश पाल,चंदन विश्वकर्मा, चम्पावती, डॉ देवेन्द्र कुमार शुक्ल, गोपिकान्त तिवारी, ऋषभ सिंह, सुजीता यादव, लक्ष्मी देवी, दीपचंद, महेश कुमार, अरुण पांडेय, ओम प्रकाश भारती, श्याम कुमार, बब्लू यादव, संतोष गुप्ता, आदर्श पांडेय, विजय यादव, विजय कनौजिया, दीपचंद, भरतपाल, शशांक मिश्र ,सौरभ तिवारी ,मनोज सिंह , अमित वर्मा, चंदन यादव, सुरेश, राजेश मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।