यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
भाजपा BJP ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 51 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। शेष 29 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है। इसी में सहयोगी दलों को भी हिस्सेदारी देनी है।
भाजपा ने प्रदेश की जिन 29 सीटों पर प्रत्याशी नहीं घोषित की, उनमें से 17 सीटों पर वो और 2 पर सहयोगी पार्टी अपना दल एस जीती थी और 10 पर बीजेपी हारी थी। पहली लिस्ट में तो अधिकांश सांसदों को फिर से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया, लेकिन जिन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है, वहाँ इन 17 सीटों के सांसदों की धड़कने बढ़ गई है। चर्चा है कि इन सांसदों की छबि अच्छी नहीं है, इसलिए शीर्ष नेतृत्व इन सांसदों का टिकट काट सकता है।
इन 19 सांसदों की बढ़ी धड़कनें:
मेरठ-राजेंद्र अग्रवाल
गाजियाबाद-वीके सिंह
अलीगढ़-एसके गौतम
बागपत -एसपी सिंह
हाथरस -राजवीर दिलेर
बदायूं-संघ मित्र मौर्य
बरेली-संतोष गंगवार
पीलीभीत -वरुण गांधी
सुल्तानपुर -मेनका गांधी
कानपुर -सत्यदेव पचौरी
कौशांबी-विनोद सोनकर
फूलपुर-केसरी देवी
इलाहाबाद -रीता बहुगुणा जोशी
बहराइच- अक्षयबर लाल
कैसरगंज -बृजभूषण शरण सिंह
बलिया -वीरेंद्र सिंह मस्त
मछली शहर-बीपी सरोज
भदोही -रमेश चंद बिंद
इन आठ सीटों पर भाजपा को मिली थी हार:
सहारनपुर
बिजनौर
मुरादाबाद
अमरोहा
फिरोजाबाद
मैनपुरी
आजमगढ़
घोसी
अपना दल एस के खाते की मौजुदा सीट:
मीरजापुर
राबर्ट्सगंज