बिहार से शुरू इस यात्रा के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर बेरोजगारी को मुद्दा बनाने की तैयारी
यूपी80 न्यूज, पटना
रोजगार की मांग एवं बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बिहार के युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की यात्रा के 11 वें दिन अररिया जिला पहुंची। यात्रा के दौरान ‘आत्महत्या नहीं, आंदोलन होगा’ के नारे लगे। “हल्ला बोल यात्रा” के संयोजक अनुपम के नेतृत्व में यह यात्रा किशनगंज निकलने से पहले रविवार सुबह महान साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु जी के गांव औराही-हिंगना पहुंचे।
रेणु जी के गांव पहुंच कर अनुपम ने कहा,
“मुझे उस कमरे में बैठने का सौभाग्य मिला, जहां रेणु ने ‘मैला आंचल’ और ‘मारे गए गुलफाम’ जैसे कई साहित्यिक कृतियों को कलमबद्ध किया था।”
अनुपम ने कहा कि रेणु जी के परिजनों ने हमारे उद्देश्य की सराहना करते हुए “हल्ला बोल यात्रा” के लिए शुभाकामनाएं दी।
बता दें कि बेरोजगारी के मुद्दे पर एक बार फिर बिहार ने देशव्यापी संदेश देना शुरू कर दिया है। अनुपम का मानना है कि हल्ला बोल यात्रा के तहत 16 अगस्त को चम्पारण से शुरू हुई इस यात्रा में उम्मीद से ज्यादा भागीदारी हो रही है। बेरोज़गारी संकट पर हम जो कुछ भी कह रहे हैं, उसे लोगों की सहमति है। बता दें कि 23 सितंबर को पटना में बेरोजगारी के मुद्दे पर बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है। इससे पहले प्रदेश के सभी जनपदों में इस यात्रा के जरिए जनसंवाद किया जा रहा है।