कमिश्नर व डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा Birsa Munda की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र स्थित भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने सोनभद्र आएंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा एवं डीआईजी आरपी सिंह ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले हेलीपैड और रूट का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मण्डलायुक्त श्री मिश्रा ने जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा. यशवीर सिंह से कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने वनवासी समागम स्थल, विश्राम गृह का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
कार्यक्रम स्थल पर मंच पंडाल, साउंड, इलेक्ट्रिक सिस्टम, बैरिकेडिंग, पार्किंग रोड सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में प्रांत सहसंगठन मंत्री आनंद से बैठकर वार्ता की। प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि जनजाति गौरव दिवस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वनवासियों को वनाधिकार के पट्टे का वितरण किया जाएगा। कमिश्नर श्री मिश्रा ने उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा से वनाधिकार पट्टे के बारे में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, एडीशनल एसपी विजय शंकर मिश्र, देवनारायण सिंह खरवार आदि लोग मौजूद रहे।