यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
भदोही में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के आवास में 18 वर्ष की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती विधायक के आवास में तीसरी मंजिल पर रहती थी। कुछ लोग उसे नौकरानी बता रहे हैं। पुलिस ने वीडियोग्राफी कराई। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। डेड बॉडी कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच किया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद व्यक्ति के आवास पर 18 साल की नाजिया नामक एक युवती रहती थी। विधायक की आवास की तीसरी मंजिल पर कमरे में फांसी के फंदे से लटकती हुई उसकी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, ताकि पूरी प्रक्रिया में निष्पक्ष तरीके से जांच हो सके। जांच में दो डॉक्टरों का पैनल भी गठित किया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवती के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।