बीएसपी ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की, मायावती फिर बनीं राष्ट्रीय अध्यक्ष
लखनऊ, 28 अगस्त
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सहारनपुर की गंगोह सीट को छोड़कर पार्टी ने सभी रिक्त 12 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया। इस मौके पर मायावती को सर्वसम्मति से एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। इस मौके पर बसपा ने अन्य राज्यों जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।
वर्ष 2018 लोकसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 के बाद बहुजन समाज पार्टी पहली बार अकेले चुनाव लड़ने जा रही है।
बता दें कि प्रदेश के की एक मात्र हमीरपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की घोषणा की गई है। यहां पर 23 सितंबर को उपचुनाव होगा और 27 सितंबर को चुनाव परिणाम आएगा।
घोसी – अब्दुल कयूम
हमीरपुर – नौशाद अली
रामपुर सदर- जुबैर मसूद खान
इगलास – अभय कुमार
बलहा – रमेश चंद्र
टूंडला – सुनील कुमार चित्तौड़
लखनऊ कैंट – अरुण द्विवेदी
गोविंद नगर – देवी प्रसाद तिवारी
मानिकपुर – राजनारायण निराला
प्रतापगढ़ सदर- रणजीत सिंह पटेल
जैदपुर- अखिलेश कुमार अम्बेडकर
जलालपुर- राकेश पाण्डेय
यह भी पढ़िये: दलित: कहीं गले में हांडी तो कहीं महिलाओं को स्तन ढकने की थी मनाही
यह भी पढ़िये: योगी मंत्रिमंडल में ठाकुर व ब्राह्मण मंत्रियों का दबदबा