यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
‘कुछ लोग चले गए 2000 की नोट की तरह।‘
पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan , पूर्व विधायक सुषमा पटेल Sushma Patel जैसे नेताओं के समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने यह तंज कसा है।
कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 24, 2023
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का यह ट्वीट उन बीजेपी नेताओं पर किया गया तंज है जो पिछले कुछ दिनों से बारी-बारी करके सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। सोमवार को सपा सरकार में मंत्री रहे साहब सिंह सैनी ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली। सैनी के अलावा कुछ पूर्व सपा विधायक भी पाला बदलकर उस खेमे से इस खेमे में आ गए हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दलित-पिछड़ों की समस्या को लेकर भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने पिछले सप्ताह विधायक पद से इस्तीफा दे दिया और एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए। पार्टी प्रवक्ताओं ने इसे विश्वासघात करार दिया। चौहान के अलावा विधानसभा चुनाव से पहले बसपा विधायक सुषमा पटेल भी सपा में शामिल हो गईं, लेकिन सुषमा पटेल को हार का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुषमा पटेल सहित विपक्ष के 18 नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। विधायकों और पूर्व मंत्रियों के अलावा 2022 में सपा के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले ओपी राजभर भी एनडीए का हिस्सा बन चुके हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online सपा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए दारा सिंह चौहान