यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
कम बारिश की वजह से मीरजापुर Mirzapur जनपद में धान Paddy की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जनपद के सभी डैम Dam सूख गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व मीरजापुर जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने स्थिति की समीक्षा की एवं इससे निपटने हेतु जनपद के समस्त सिंचाई अभियंताओं के साथ बैठकर आवश्यक निर्देश दीं।
आजादी के बाद पहली बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है कि जनपद के लगभग सभी डैम कम वर्षा के कारण बहुत कम भरे हैं। वर्तमान में कम बारिश के कारण यह संकट और विकराल हो गया है। इसकी वजह से जनपद के लाखों हैक्टेयर में होने वाली खरीफ की मुख्य धान की फसल की रोपाई नहीं हो पा रही है और धान की नर्सरी सूख रही है।
क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अन्नदाता की लगातार माँगों के निराकरण और इस नए संकट से उबरने हेतु जनपद के सभी अभियंताओं के साथ अष्टभुजा डाक बंगले में बैठक कर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने समीक्षा की और इसके निराकरण हेतु समस्त अभियंताओं से अपने संसदीय क्षेत्र के अगले प्रवास में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
बाण सागर परियोजना, सोन लिफ्ट व नारायणपुर पम्प कैनाल के पानी पर भी हुई चर्चा:
श्रीमती पटेल ने बाण सागर परियोजना से प्राप्त होने वाले जल, सोन लिफ्ट के माध्यम से मिलने वाले जल और नारायणपुर पम्प कैनाल के जल को जरगो और अहरौरा कमांड में पहुंचाने हेतु विशेष चर्चा की तथा इन तीनों परियोजनाओं के जल की क्षेत्रीय आवश्यकताओं में उपयोगिता पर भी चर्चा कर इस पर भी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल, मिर्जापुर अपने अधीनस्थ अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता अदवां बांध प्रखंड, सिरसी बांध प्रखंड , मिजार्जपुर कैनाल प्रखंड, चुनार सिंचाई खंड और लघु डाल एवं नलकूप डिवीजन के सभी अधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।
गर्मियों में पशु-पक्षियों को भी हुई थी दिक्कत:
डैम में पानी की कमी की वजह से जनपद के पशु-पक्षियों को भी इस बार गर्मियों के मौसम में गंभीर समस्या झेलनी पड़ी। जनपद के अधिकांश तालाबों व नहरों में पानी न होने की वजह से जानवरों को ज्यादा संकट का सामना करना पड़ा।
पढ़ते रहिए www.up80.online सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की बिक्री के लिए 31 अगस्त तक करा लें पंजीकरण