यूपी80 न्यूज, मैनपुरी/लखनऊ
प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव Shivpal Singh Yadav ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में रविवार सुबह समर्थकों के साथ भरथना थाने पहुंच गए। उन्होंने ताखा ब्लाक प्रमुख के पति ध्रुव यादव उर्फ चीनी को हिरासत में लेने का विरोध किया।
बताया जाता है कि जसवंत नगर विधानसभा के ब्लॉक ताखा के ब्लॉक प्रमुख के पति ध्रुव यादव चीनी को भरथना थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है। ध्रुव यादव को हिरासत में लेने की जानकारी मिलते ही प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। शिवपाल यादव ने आरोप लगाया के पुलिस अब गुंडई पर उतारू है। चीनी यादव पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है फिर भी पुलिस ने उसे थाने में बिठाया है। उन्होंने कहा है कि आवश्यकता पड़ेगी तो डीएम और एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे।
शिवपाल यादव का आरोप-ड्रोन से हो रही मेरी निगरानी
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से एक दिन पहले शिवपाल यादव ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार खुलकर मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मैनपुरी और इटावा में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव के समर्थकों और सपा व प्रसपा के कार्यकर्ताओं के घर पुलिस ने पूरी रात छापेमारी की। भरथना में ब्लॉक प्रमुख पति को अरेस्ट किया। उनकी और उनके समर्थकों की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। शिवपाल यादव ने आरोप लगाया है कि पुलिस मैनपुरी और इटावा में उनके घर, एसएस मेमोरियल स्कूल और जहां-जहां वह जाते हैं, वहां-वहां उनपर नज़र रख रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी को उन्होंने निजता का बड़ा उल्लंघन करार दिया है।