आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने की समीक्षा बैठक
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेला में मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ Dayashankar Mishra ‘Dayalu’ की अध्यक्षता में रविवार को वाराणसी Varanasi के चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेद कालेज में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई।
प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा के मार्गदर्शन में सम्पन्न इस बैठक में तय किया गया कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवा मेला का आयोजन 17 सितंबर को जनपद मिर्जापुर और 18 सितंबर को वाराणसी के बड़ी गैबी स्थित निवेदिता शिक्षा सदन में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इस मेले में आयुर्वेद एवं योग के माध्यम से मरीज़ों का उपचार होगा। साथ ही साथ उन्हें निशुल्क औषधियाँ भी उपलब्ध कराई जाएगी और स्वास्थ्य सेवा मेले में आयुर्वेद विशेषज्ञ व चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। जिसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाएगा। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा.भावना द्विवेदी एवं प्रधानाचार्या राजकीय आयुर्वेद कालेज प्रो.नीलम गुप्ता उपस्थित रहीं।

बैठक में महानगर अध्यक्ष विधासागर राय महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश, अभिषेक मिश्रा एवम राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।