यूपी 80 न्यूज़, गाज़ियाबाद
सरदार पटेल सेवा संस्थान मोहन नगर गाजियाबाद के तत्वावधान में लौहपुरुष सरदार पटेल जी की जयंती मनाई गई। विगत वर्षो की भांति इस साल 10 नवंबर को पटेल पार्क मोहन नगर गाजियाबाद में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। भारी जनसमूह की उपस्थित के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर वक्ताओं में सरदार पटेल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। समाज और राष्ट्र के विकास में उनके योगदान को स्मरण किया गया।
महाराष्ट्र से पधारे शिक्षाविद आदेश मूले ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष आर.पी. चौधरी, चौधरी बृजभान सिंह, राजेंद्र पटेल, संतोष उमराव, राजकुमार वर्मा, सुभाष वर्मा, जनार्दन चौधरी, ऋषि सचान, हरिकृष्ण जी, सीमा सिंह, सीमा पटेल, शाला कटियार, शोभा सचान और प्रसिद्ध मुखर्जी, सरोज कटियार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस समारोह में सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता की प्रतिकृति को पुनः प्रतिष्ठित किया गया और उनका मार्गदर्शक पृष्ठ प्रस्तुत किया गया।