भड़कें ब्राह्मण संगठन व उलेमा, काशी विकास समिति ने कहा- गैर सनातनधर्मियों को केवल शिखर दर्शन की अनुमति
वाराणसी, 17 मार्च
फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह और उसकी बेटी सारा अली खान के काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर बाब विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन और पूजन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। काशी विकास समिति ने इस मामले में नाराजगी जतायी है।
बता दें फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी आई हुई हैं। उन्होंने ने रविवार को अपनी मां अमृता सिंह के साथ वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन और पूजन किया था। लेकिन मंदिर प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं हुई। काशी विकास समिति का मानना है कि गैर सनातनधर्मियों का मंदिर में प्रवेश वर्जित है। गैर सनातनधर्मी केवल मंदिर में शिखर दर्शन कर सकता है।