यूपी में सपा ही भाजपा को हराने में सक्षम: तेजस्वी यादव
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का बिना शर्त समर्थन करेगी। राजद के वरिष्ठ नेता एवं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केवल समाजवादी पार्टी ही भाजपा को हराने में सक्षम है, इसलिए हमने राजद का समर्थन करने का फैसला लिया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने पश्चिम बंगाल में ममता दीदी की तृणमूल कांग्रेस का साथ दिया था, क्योंकि वहां वही भाजपा को हरा सकती थीं। इसी तरह उत्तर प्रदेश में सपा ही भाजपा को हरा सकती है, इसलिए हम सपा का समर्थन करेंगे। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
