यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia में गंगा नदी के किनारे ‘रिवर फ्रंट River Front’ का निर्माण किया जाएगा। इससे शहर को बाढ़ से सुरक्षा और पर्यटन उद्योग में वृद्धि होगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Dy CM Keshav Prasad Maurya ने गुरुवार को बलिया जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक व विकास से जुड़े मुद्दों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया।
उपमुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी-पीएचसी पर चिकित्सकों व दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। बैठक में ‘मेरी माटी- मेरा देश‘ एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रमों से जुड़े विभागों को समय से सारी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।
ओवर बिलिंग करने वाले कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई:
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्या ने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें और लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस बात का ख्याल रखें कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो। ओवर बिलिंग की शिकायत नहीं मिले।
तालाब, चारागाह, चकमार्ग जैसी सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतों पर डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने कहा कि ऐसी भूमि का सर्वे कर अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए। इस दौरान कमजोर एवं गरीब लोगों को विस्थापित करने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
गोंड एवं खरवार जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये जाने की बात संज्ञान में आने पर उन्होंने जिलाधिकारी को सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक केतकी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, डीएम रवीन्द्र कुमार, सीडीओ प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online डिप्टी सीएम ने कहा- चारागाह, चक मार्गों व तालाबों से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
पढ़ते रहिए www.up80.online पापा हैं दर्जी, ट्यूशन पढ़ाकर कड़ी मेहनत के बल पर बिटिया ने पास की मेडिकल की परीक्षा