राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में 797 पदों पर हो रही है भर्तियां
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), उत्तर प्रदेश ने आयुष्मान भारत योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए 6 महीने के कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट प्रोग्राम हेतु शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। नेशनल हैल्थ मिशन ने इस बाबत ऑनलाइन आवेदन मांगा है। यूपी एनएचएम कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2021 के तहत कुल 797 रिक्तियां हैं। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले एवं अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अनुबंध के आधार पर उपस्वास्थ्य केंद्र स्तर के एचडब्ल्यूसी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा।
आवेदन की अंतिम तिथि:
इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अधिकृत वेबसाइट (www.upnrhm.gov.in) के माध्यम से 28 जुलाई 2021 से 17 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम)/बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग होना चाहिए।
आयु सीमा (30 जून 2021) को उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन 6 महीने के कम्युनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट प्रोग्राम के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा से गुजरना होगा।