यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लोकसभा चुनाव Loksabha election के मद्देनजर सीटों की शेयरिंग को लेकर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष भी मंथन करने लगा है। राष्ट्रीय लोकदल RLD ने समाजवादी पार्टी Samajwadi Party से 10 लोकसभा सीटों की मांग की है। इसके अलावा अलीगढ़ सहित पूर्वांचल की एक सीट पर भी रालोद तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार रालोद ने पश्चिम की 10 सीटों की मांग की है। रालोद ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सामने यह बात रख दी है। सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। इसके अलावा अन्य दो सीटों पर भी रालोद तैयारी कर रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि नवंबर तक इन सीटों पर फाइनल होगा। चूंकि पश्चिम में रालोद का संगठन मजबूत है। इसलिए पश्चिम की इन सीटों पर रालोद दावा कर रही है।
इन 10 सीटों पर है दावा:
मेरठ
बागपत
बुलंदशहर
नगीना
मुजफ्फरनगर
कैराना
बिजनौर
हाथरस
मथुरा
सहारनपुर
इन 2 सीटों पर भी हो रही है तैयारी:
रालोद पूर्वांचल की देवरिया और अलीगढ़ में भी तैयारी कर रही है। चूंकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय Ramashish Rai देवरिया Deoria के रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि गठबंधन के तहत यदि यह सीट रालोद को मिलती है तो रामाशीष राय यहां से चुनाव लड़ सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार में फिर शुरू हुई जाति जनगणना, पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को दी राहत