यूपी 80 न्यूज़, बलिया
दो महीने पहले भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा की आलोचना करने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को रविंद्र कुशवाहा की तारीफ में कसीदे गढ़े। उन्होंने रविंद्र कुशवाहा के लिए वोट की अपील की।
सांसद प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा के समर्थन में आयोजित की गयी जनसभा सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के जमुना प्रसाद इण्टर कालेज नारायणपुर बाँसडीह में आयोजित जनसभा में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वाचल के अंतिम दो चरणों के चुनाव में साइकिल के टायर से हवा निकाल दिया हूं। साइकिल अब चल नहीं पाएगी। पूरे पूर्वांचल में भाजपा गठबंधन एकतरफा चुनाव जीत रहा है।
ओमप्रकाश राजभर ने बलिया की जनता को मुफ्त बिजली से लेकर, बलिया में ही बिजली उत्पादन करने का आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि आचार संहिता के कारण ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता, लेकिन सरकार ने मुझे ही इस क्षेत्र के लोगों के पेंशन, रोजगार आदि समस्याओं के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे, अभी 3 साल तक प्रदेश की सरकार रहेगी और हम भी मंत्री रहेंगे।
सांसद प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हैट्रिक लगाएगी।
इस मौके पर राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक केतकी सिंह, विनोद शंकर दुबे,अम्बिकेश पाण्डेय, लोकसभा मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स, सत्यप्रकाश सिंह, अशोक कुशवाहा, रवि कुशवाहा, राजेश शाह, सुनील यादव स्नेही, सुनील सिंह, मंटन वर्मा, प्रतुल ओझा, अभिजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।