कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi का आरोप- हमने मायावती Mayawati को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“बसपा BSP सुप्रीमो मायावती Mayawati ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ा ही नहीं और ना ही दलितों की लड़ाई लड़ रही हैं।“ कांग्रेस Congress के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी Rahul Gandhi ने शनिवार को यह बयान देकर राजनीतिक जगत में हलचल मचा दी है। राहुल गांधी के जवाब पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार करते हुए कहा है- कांग्रेस का हाल अभी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा हो गया है।

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस Congress और बसपा BSP के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बसपा सुप्रीमो ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से घिनौने हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दूसरी पार्टियों की चिंता करने की बजाय अपनी चिंता करनी चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस का हाल अभी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा हो गया है। मायावती ने राहुल गांधी के बयान को जातिवादी मानसिकता बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया।

राहुल गांधी ने क्या कहा था?
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान कहा था,
“मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा। हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने सीबीआई CBI और ईडी ED के डर से बात तक नहीं की, जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज के लिए नहीं लडूंगी।”
