यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक बहुत महत्वपूर्ण है। इस बिल को तुरंत ही लागू किया जाना चाहिए। लेकिन ओबीसी आरक्षण के बिना महिला आरक्षण अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि इस देश में केंद्र सरकार में 90 सचिव हैं और उनमें से सिर्फ तीन ही अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। यह ओबीसी समुदाय का अपमान है।
जाति आधारित जनगणना जरूरी:
राहुल गांधी ने सवाल किया कि इस देश में कितने ओबीसी, कितने दलित, कितने आदिवासी हैं… इसका जवाब सिर्फ जातिगत जनगणना से मिल सकता है। आप जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कीजिए। अगर आपने जारी नहीं किए तो हम जारी कर डालेंगे।
पंचायती राज से महिलाओं को सत्ता हस्तांतरित हुई:
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत की महिलाओं को सत्ता हस्तांतरित करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम था पंचायती राज, जहां उन्हें आरक्षण दिया गया। इस कदम से ग्रामीण स्तर पर महिलाएं सशक्त हुईं।
संसद में राष्ट्रपति को भी देखना पसंद करूंगा:
राहुल गांधी ने कहा कि संसद भवन एक अच्छी इमारत है। इसकी दीवारों पर सुंदर मोर बने हैं, लेकिन मैं इस भवन में भारत के राष्ट्रपति को भी देखना पसंद करूंगा।
आखिर सरकार जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराना चाहती है?
राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि जैसे ही विपक्ष जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाता है, भाजपा अन्य मुद्दों को लाकर ध्यान भटकाने की कोशिश करती है, ताकि ओबीसी समुदाय और भारत के लोग दूसरी ओर देखनें लगें।