यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
पूर्वांचल में ‘उड़न परी Udan Pari’ के नाम से लोकप्रिय गरीब किसान की बेटी केएम चंदा K.M. Chanda ने ओड़िसा के भुवनेश्वर में आयोजित नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल Gold Medal जीतकर जनपदवासियों को गर्वांवित किया है। मीरजापुर Mirzapur के राजगढ़ ब्लॉक के अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर Sonpur पहाड़ी नामक एक बस्ती में रहने वाली केएम चंदा गांव की उबड़-खाबड़ सड़कों पर बिखरे हुए कंकड़ पर दौड़ लगा कर यहां तक पहुंची है। केएम चंदा के पिता गांव में ही मजदूरी करते थे।
गांव के बगल में पत्थर की खदान से निकलने वाली धूल से तबियत खराब होने से की वजह से चंदा के पिता सत्यनारायण प्रजापति की तबियत खराब हो गई। चलने पर उनकी सांस फूलने लगती है, जिसकी वजह से घर की माली स्थिति और खराब हो गई। फिलहाल जमीन बेचकर परिवार का पालन-पोषण हो रहा है। चंदा तीन बहनें और एक भाई है।
ओड़िसा के भुवनेश्वर में 15 से 19 जून तक 62वां नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। चंदा ने इस चैंपियनशिप में पंजाब की धाविका हरमिलन बैंस को पीछे छोड़कर यह कामयाबी हासिल की है। चंदा विदेशी धरती पर भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
उत्तर प्रदेश में 'उड़न परी' के नाम से मशहूर मिर्ज़ापुर जनपद की बेटी के.एम. चंदा ने ओड़िसा के भुवनेश्वर में आयोजित 62वां नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेशवासियों को गर्वान्वित किया है। आपके इस ऐतिहासिक सफलता पर आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं। pic.twitter.com/5pApQubCxi
— Anupriya Patel (@AnupriyaSPatel) June 21, 2023
चंदा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जनपद की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मीरजापुर की इस बेटी की जीत ने प्रदेशवासियों को गर्वांवित किया है। उन्होंने केएम चंदा के के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।