यूपी 80 न्यूज़, मिर्ज़ापुर
मीरजापुर Mirzapur के मड़िहान विधानसभा अंतर्गत ग्राम परसिया कन्हईपुर में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने पूर्वांचल के पहले ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर Drone training center का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने ड्रोन उड़ाकर उपस्थित ग्रामीणों को इसकी उपयोगिता बताते हुए कहा कि ड्रोन के माध्यम से कृषि क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है। ड्रोन हर क्षेत्र में उपयोगी साबित हो रहा है। सैन्य अभ्यास में ड्रोन का उपयोग होता आया है। इससे सुरक्षा के साथ इसका अन्य आवश्यक कार्यों में भी उपयोग होता आया है।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा टूल्स है जो उपयोगी है। कृषि क्षेत्र में ड्रोन को कई मायने में उपयोगी बताते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यह किसानों के लिए काफी कारगर साबित है, मसलन कीटनाशक दवाओं का खेतों में छिड़काव हो, लिक्विड, नैनो यूरिया इत्यादि का छिड़काव कार्य ड्रोन के जरिए कर सकते हैं। इससे समय व सुरक्षा के साथ ही अन्य कयी प्रकार की सहुलियत किसान पा सकते हैं। इससे समय व धन दोनों का सदुपयोग संभव है। उन्होंने बताया कि ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण देने के साथ ही इसे खरीदने में भी हम सहयोग प्रदान करेंगे। कहा कि देश में दस करोड़ समूह की महिलाओं में से दो करोड़ समूह की महिलाओं को ड्रोन उड़ानें का प्रशिक्षण देना है। ड्रोन का प्रशिक्षण देकर इन्हें लखपति दीदी बनाना है जिन्हें नमों ड्रोन दीदी नाम से जाना जायेगा। कहा ड्रोन के जरिए कोविड काल में दवाएं भिजवाने का काम किया जा चुका है। यह एक स्मार्ट टूल्स है इस पर भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है। कहा ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह स्वर्णिम काल कहा जाएगा। जो नित्य नए तकनीकी माध्यम से देश को हर क्षेत्र में आगे जा रहें हैं। गुड गवर्नेंस की चर्चा करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि जीवन जीने की सरलता व जीवन में तकनीकी का उपयोग करें तो सरलता बढ़ती है। पूर्वांचल के पहले ड्रोन ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन का बड़े पैमाने पर विविध क्षेत्रों में उपयोग किया जा रहा है इनमें सुरक्षा के साथ ही साथ स्वास्थ्य, कृषि के क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता बढ़ रही है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच सुनील सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील सिंह (अंडा फार्म), दीनानाथ सिंह, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, बालाजी ग्रुप से डायरेक्ट योगेश दुबे, ग्रुप अध्यक्ष रामदेव दुबे, पूर्व ए.डी.जे. निसेश वाजपेयी आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।