यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के किसानों का आलू अब ओड़िसा में बिकेगा। किसानों की आमदमी को बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न प्रदेशों में आलू बायर-सेलर मीट का आयोजन कर विपणन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसी क्रम में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आलू वायर-सेलर मीट का आयोजन 19 दिसम्बर, 2024 को किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के आलू उत्पादक तथा उड़ीसा के व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।
यह जानकारी देते हुए प्रबन्ध निदेशक, हाफेड अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आलू बायर-सेलर मीट का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। प्रदेश के आलू उत्पादकों तथा भुवनेश्वर के क्रेताओं के मध्य लगभग 8,800 मीट्रिक टन आलू का अनुबन्ध किया गया। वर्तमान में उडीसा सरकार द्वारा प्रदेश में आलू की काफी कमी का उल्लेख किया गया तथा उत्तर प्रदेश से गये आलू उत्पादक से अच्छी मात्रा में आलू क्रय करने की रूचि व्यक्त की गई। इस आयोजन के फलस्वरूप प्रदेश के आलू उत्पादक का उडीसा के क्रेताओं से अच्छा तालमेल हो गया है, जिससे वर्तमान वर्ष में तथा भविष्य में भी अच्छी मात्रा में प्रदेश में उत्पादित आलू को उड़ीसा के बाजारों में बिक्री हेतु भेजा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि देश में कुल उत्पादन का 30-35 प्रतिशत आलू का उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है। प्रदेश में लगभग 240 लाख टन आलू का उत्पादन होता है। विगत वर्षों में हाफेड द्वारा अन्य प्रदेशों में आलू बायर-सेलर मीट का आयोजन किया गया था, जिसके फलस्वरूप आलू उत्पादकों को वर्तमान वर्षों में काफी अच्छी दरें प्राप्त हो रही है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बकाया बिजली बिल रिकवरी पर एजेंट को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि