तेज-तर्रार युवा नेत्री पूजा शुक्ला के लिए अखिलेश यादव ने अपने पुराने मित्र का टिकट काटा; सपा ने 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाने वाली समाजवादी छात्र सभा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ उत्तर से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बांदा और सुल्तानपुर के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ के बख्श का तालाब से पूर्व मंत्री गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्वी से प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा और लखनऊ कैंट से राजू गांधी को उम्मीदवार बनाया है। लखनऊ उत्तरी से विधायक रहे पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा को पार्टी ने इस बार प्रत्याशी नहीं बनाया है। पार्टी ने अपने प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, गोमती यादव और पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को एक बार फिर से टिकट दिया है। सपा ने लखनऊ पश्चिम से बसपा छोड़कर साइकिल पर आए अरमान खान को उतारा है।
बता दें कि पूजा शुक्ला ने लखनऊ विश्वविद्यालय में वामपंथी संगठन आइसा से छात्र नेता के तौर पर राजनीतिक करियर की शुरूआत की। पूजा शुक्ला ने 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम योगी के लखनऊ विश्वविद्यालय जाते समय उन्हें काला झंडा दिखाया था। इस घटना के बाद पूजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।