प्लास्टिक की बोतल से निजात के लिए हरियाणा सरकार की अनोखी पहल
नई दिल्ली, 9 सितंबर
तांबे की लुटिया और ग्लास सहित पुलिस अधिकारियों की कौतूहल भरी यह तस्वीर हरियाणा की है। हरियाणा सरकार ने प्लास्टिक बोतल से निजात पाने के लिए इस तरह की अनोखी पहल की है। हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक की महत्वपूर्ण मीटिंग में प्लास्टिक की बोतल की बजाय तांबा की लुटिया और गिलास में पानी दिया गया।
प्रदूषण से निजात पाने के लिए हरियाणा सरकार की इस पहल की हर जगह तारीफ हो रही है। साथ ही अन्य राज्यों को भी इस तरह की पहल शुरू करने की अपील की जा रही है।
यह भी पढ़िये: मिलिए इस डीएम से, ‘प्लास्टिक मुक्त बांदा’ के लिए खुद झोला लेकर दुकानों पर पहुंच रहे हैं हीरालाल
हरियाणा भाजपा के आईटी सेल के सह संयोजक अरविंद सैनी कहते हैं कि प्लास्टिक कचरा मानव जीवन के लिए एक नई चुनौती बन गया है। प्लास्टिक व व पॉलिथिन युक्त पैकेट में खाद्य पदार्थों के सेवन से गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों के जाम की मुख्य वजह पॉलिथिन हैं। अत: वर्तमान में हम सबको आगे आकर इस गंभीर समस्या के निपटने के लिए पहल करनी होगी। तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और हम सब स्वस्थ रहेंगे। अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता अजय प्रताप सिंह कहते हैं कि हरियाणा सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम अनुकरणीय है। अन्य राज्यों को भी इस तरह की पहल शुरू करनी चाहिए।
यह भी पढ़िये: ब्रिटानिया हुकूमत के खिलाफ एकजुटता के लिए तिलक ने गणपति पूजा की परंपरा शुरू की