यूपी 80 न्यूज़, अंबेडकर नगर/लखनऊ
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार यानि कल 20 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी। वोटिंग से पहले सियासी पारा चढ़ा है। सांसद लालजी वर्मा ने अंबेडकरनगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पुलिस मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमाका रही है। सांसद लालजी वर्मा ने पुलिस से नाराजगी जताते हुए गनर को छोड़ने की भी बात कही है।
सपा सांसद ने कहा, ‘विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस की ओर से सपा के समर्थकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्हें लाल पर्चा देकर मतदान से वंचित रहने का दबाव डाला जा रहा है, विशेष रूप से मुस्लिम, यादव और कुर्मी जाति के लोगों को धमकाया जा रहा है। ये लोकतंत्र के लिए घातक है। ‘एसपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘मुझे ये विश्वास था कि आपकी ओर से अंकुश लगाया जाएगा, लेकिन इस उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की जगह उसे और बल दिया जा रहा है। अल्पसंख्यक मतदाताओं को अधिक भयभीत किया जा रहा है जिससे मतदान न कर सकें। बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि पुलिस के उत्पीड़न पर अंकुश लगाने की कार्रवाई करेंगे, जिससे वोटर निर्भीक होकर वोट कर सकें।’
सपा सांसद ने अपने गनर को लेकर भी संदेह किया है। लालजी वर्मा ने कहा, ‘मैं अपना गनर वापस छोड़ रहा हूं। मेरा पुलिस से भरोसा समाप्त हो गया।’
इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है,
“चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे।”