यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का 26 जनवरी को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए रेलवे विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। समारोह में रेलवे विभाग क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की उपस्थिति के मद्देनजर उनकी लिस्ट तैयार कर रही है। इस बीच रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण का कार्य जारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन 26 फरवरी करेंगे। इन स्टेशनों में बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसके तहत रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण के लिए 16.52 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। जिससे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नया रास्ता, पाथवे, शौचालय बनाए जाने का कार्य जारी है। रेलवे स्टेशन का बना रास्ता बूढ़े, बुजुर्गो व बीमार व्यक्ति के लिए फायदेमंद रहेगा। अमृत भारत स्टेशन के तहत सर्कुलेटिंग एरिया में पार्क आदि का निर्माण कार्य भी शामिल है। जिसका निर्माण अगले चरण में शुरू होना है। सुंदरीकरण के साथ ही रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य भी तेजी से जारी है।
यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत प्लेटफार्म नं 1 के उत्तर व दक्षिण दोनों छोर पर शेड लगाएं जा रहे हैं। जिसमें दक्षिण तरफ का शेड तैयार हो चुका है। गुरुवार को जहां दक्षिण तरफ के शेड लगाने का कार्य जारी था। वहीं स्टेशन पर नए फ्लैक्स बोर्ड भी लगाया जा रहा था।
बता दें कि वाराणसी- गोरखपुर रुट पर अवस्थित बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन ए क्लास का स्टेशन है। इस रूट पर यह रेलवे स्टेशन बलिया ज़िला का प्रतिनिधित्व करता है। यहां से बलिया के अलावा मऊ, देवरिया व सीवान (बिहार) के ग्रामीण क्षेत्र के लोग यात्रा करते हैं। रेलवे स्टेशन की वार्षिक आय लगभग डेढ़ करोड़/ माह है। ऐसे में इस रूट से गुजरने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों का यहां ठहराव न होना आश्चर्यजनक है।