यूपी 80 न्यूज़, वराणसी
पूर्वांचल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती दवा मिलेगी। भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर आने- जाने वाले यात्रियों की सुविधा एवं कम दर पर गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र स्थापित किये जा रहे है।
इसी क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर भी प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र स्थापित किया गया है।
रेलवे ने यात्रियों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप इस योजना को वाराणसी मंडल के देवरिया सदर, बलिया, छपरा तथा वाराणसी सिटी स्टेशनों पर भी खोलने का निर्णय लिया है तथा इन स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र निर्माण का कार्य प्रगति पर है।