3 से 5 मार्च तक वाराणसी कैंप करेंगे पीएम मोदी, वाराणसी से पूरे पूर्वांचल को साधने की रणनीति
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें व सातवें चरण के मतदान में एक-दूसरे को मात देने के लिए अभी से सियासी चौसर बिछने लगे हैं। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 से 5 मार्च तक वाराणसी में कैंप करने की चर्चा है तो दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी 3 मार्च को वाराणसी में चुनावी रैली को संयुक्त तौर पर संबोधित करेंगी। इन नेताओं के वाराणसी आने से पूर्वांचल का सियासी पारा चढ़ जाएगा। माना जा रहा है कि इन सभाओं में समाजवादी पार्टी के सहयोगी सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भी शामिल होंगे और सियासी सरगर्मी बढ़ाने का काम करेंगे।
समाजवादी पार्टी वाराणसी में जनसभा और रोड शो की तैयारी कर रही है। पार्टी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाजिदपुर और सीरगोवर्धन में चुनावी सभा करेगी। इसके अलावा रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा।
वाराणसी की 8 में से 4 पर सहयोगी दल:
वाराणसी की 8 सीटों में से 4 सीटों पर सपा के सहयोगी दल के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि चार सीटों पर सपा प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। यहां सपा के चार, सुभासपा के दो और अपना दल कमेरावादी के दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।