श्रमिकों का दर्द – वेतन न मिलने से भूखा मरने की नौबत आ गई है
यूपी80 न्यूज, ओबरा/सोनभद्र
ओबरा परियोजना में बकाया वेतन कि मांग को लेकर दुसान कम्पनी के खिलाफ श्रमिकों द्वारा चार दिन से धरना दिया जा रहा है, भारतीय संविदा श्रमिक संगठन (पंजी०) के महामंत्री नागेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में अम्बेडकर चौराहा गेट पर चल रहे धरना कार्यक्रम में श्रमिकों ने दुसान कम्पनी के खिलाफ नारे बाजी करते हुए अपने चार माह के बकाया वेतन की मांग की।
श्रम कानूनों का पालन ना करने का आरोप लगाते हुए धरनारत श्रमिक नंदकेश्वर ने कहा कि दुसान कम्पनी हमारी मांगों को अनदेखा कर अन्य कार्यरत श्रमिकों के मन में आक्रोश भरने का कार्य का कार्य कर रही है। परियोजना में कार्य करने वाले श्रमिक दुसान कम्पनी के लिए एक मानव मशीन हैं जिनसे वे सिर्फ कार्य लेते है। श्रमिकों के साथ उनकी कोई भी मानवीय संवेदना नहीं होती। चार माह के बकाया वेतन ना मिलने के कारण श्रमिकों के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है। अभी तक जिला प्रशासन द्वारा दुसान कम्पनी से आरसी की वसूली नहीं की जा सकी। कम्पनी से वसूली कर श्रमिकों का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए।
इस दौरान धरना स्थल पर संतोष पनिका, रोशन सिंह पटेल, रामजी निषाद, हयात अंसारी, मुबारक अंसारी, समिम अंसारी, जमील, अतुल्लाह, सेराज, इदरीश, उमेश पासवान, वीरेंद्र यादव, पप्पू, मुकेश, धनजी, नांदकेश्वर शाह श्रमिक उपस्थित रहें।