यूपी80 न्यूज, लखनऊ
नेपाल के पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते समय 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 68 यात्री और चार चालक दल के लोग सवार थे। हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच भारतीय हैं। ये पांचों यात्री उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी थे। ये, जो कि छुटि्टयां मनाने नेपाल गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही गाजीपुर जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। ये सभी दोस्त थे और बलिया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर जिला के अलावपुर सिपाह और धरवा गांव के निवासी थे।
विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान हो गई है। इनकी अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (23), अनिल कुमार राजभर (28), सोनू जायसवाल (28) और संजना जायसवाल के रूप में पहचान हुई है। अभिषेक, विशाल, अनिल और सोनू गाजीपुर के निवासी थे और चारों दोस्त थे। चारों दोस्त नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए थे।
नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और वह सुबह करीब 11 बजे पोखरा हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटना हो गया।