पानीपत में जन्मे नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने दी बधाई, सीएम खट्टर ने 6 करोड़ इनाम देने की घोषणा की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पानीपत ने भारत के इतिहास में हमेशा टर्निंग प्वाइंट का काम किया है। हरियाणा के पानीपत में जन्मे नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
हरियाणा के पानीपत के खांद्रा गांव में एक छोटे से किसान परिवार में नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 में हुआ था। नीरज ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ से की। नीरज ने 2016 में पोलैंड में हुए IAAF वर्ल्ड U 20 चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता था, इसके बाद नीरज को सेना जूनियर कमिशंड ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति मिली थी।
आर्मी ज्वाइन करने के बाद एक इंटरव्यू में नीरज चोपड़ा ने कहा था कि वह एक छोटे से संयुक्त किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता खेती करते हैं, मां हाउस वाइफ हैं। घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं करता है।
रिकार्ड :
नीरज 100 साल के इतिहास में ओलंपिक की ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में कोई भी पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं।
पीएम मोदी ने दी बधाई:
नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा है कि नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है।
हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ का इनाम:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए 6 करोड़ का नगद पुरस्कार, क्लास 1 की नौकरी व रियायती दर पर प्लाट देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं सहित देशवासियों ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।