निर्दलियों का जलवा कायम, सपा, भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों को नहीं मिली सफलता
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में विजय पताका लहराने वाला कमल मात्र 10 महीने में ही निकाय चुनाव में पूरी तरह से मुरझा गया। आजमगढ़ जनपद की नगर निकाय की 16 सीटों में से भाजपा को महज एक सीट से ही संतोष करना पड़ा। यहां पर पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी और 10 सीटों पर निर्दलियों ने झंडा बुलंद किया। सपा को मिली इन पांच सीटों में से दो सीटें सगड़ी विधानसभा क्षेत्र की हैं।
आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की सीट की दौड़ में हर बार पिछड़ जाने वाली समाजवादी पार्टी ने इस बार यहां साइकिल दौड़ा दी। सपा उम्मीदवार सरफराज को 13607 मत, भारत रक्षा दल के प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को 12764 और भाजपा के अभिषेक जायसवाल दीनू को 12598 वोट मिले। अर्थात भाजपा यहां तीसरे पायदान पर रही।
आजमगढ़ नगर पालिका परिषद की सीट पर पहली बार जीत के अलावा सपा ने सगड़ी विधानसभा क्षेत्र की नवगठित नगर पालिका बिलरियागंज के साथ नगर पंचायत अजमतगढ़ व जीयनपुर, अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र की अतरौलिया एवं नवगठित नगर पंचायत जहानागंज पर जीत हासिल की। हालांकि जीयनपुर में सपा के दो नेताओं हरिशंकर यादव एवं पुरुषोत्तम यादव के बीच दोस्ताना फाइट था, जिसमें पुरुषोत्तम यादव की जीत हुई। यदि इस सीट को भी सपा की विजेता सूची में शामिल करते हैं तो विजेता प्रत्याशियों की संख्या 6 हो जाएगी।
आजमगढ़ नगर निकाय की सीटों के विजेता:
नगर पालिका परिषद:
नगर पालिका परिषद आजमगढ़-सरफराज आलम-सपा
नगर पालिका परिषद बिलरियागंज-मीना सरोज-सपा
नगर पालिका मुबारकपुर-सबा शमीम-निर्दल
नगर पंचायत:
अजमतगढ़- ललिता साहनी-सपा
जीयनपुर-पुरुषोत्तम यादव-निर्दलीय
अतरौलिया-सुभाषचंद्र जायसवाल-सपा
जहानागंज बाजार-सरफराज अहमद-सपा
निजामाबाद-अलाउद्दीन-निर्दल
सरायमीर-वसीम अहदम उर्फ पप्पू-निर्दल
फूलपुर-राम अशीष बरनवाल- निर्दल
माहुल-लियाकत अली-निर्दल
महाराजगंज-श्वेता जायसवाल-भाजपा
मेंहनगर-कौशल्या देवी-निर्दल
कटघर लालगंज-प्रमिला यादव-निर्दल
बूढ़नपुर-मंसा राम-निर्दल
मार्टिनगंज-अपूर्वा सिंह-निर्दल
पढ़ते रहिए www.up80.online इन 10 योद्धाओं के जरिए आजमगढ़ फतह करने की तैयारी कर रहे हैं अखिलेश यादव