लहूलुहान सिपाही को अस्पताल में भर्ती किया गया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पूर्वांचल के बाहुबली एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari के भतीजे एवं मोहम्मदाबाद से विधायक सुहेब मन्नू अंसारी Suheb Mannu Ansari के सरकारी गनर Gunner की पिटाई कर बदमाशों ने कार्बाइन Carbine लूट ली। यह घटना श्रमजीवी एक्सप्रेस Shramjeevi Express में यात्रा के दौरान सुल्तानपुर में हुई। लहूलुहान सिपाही को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
विधायक मन्नू अंसारी का गनर राकेश मंगलवार की शाम श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहा था। सुल्तानपुर जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन में मौजूद बदमाशों ने सिपाही की पिटाई कर उसकी कार्बाइन लूट ली और स्टेशन आने से पहले चेन पुलिंग कर फरार हो गए।

बता दें कि चार बार के विधायक रहे मुख्तार अंसारी फिलहाल जेल में है। इस बार मुख्तार की जगह पर उसका बेटा अब्बास अंसारी मऊ सदर से विधायक हैं एवं भतीजा सुहेब मन्नू अंसारी गाजीपुर की मोहम्मदाबाद से विधायक है।