22 सितंबर को पैतृक जनपद चित्रकृट में की गई थी अंत्येष्टि
प्रयागराज, 25 सितंबर
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के पति व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने अपनी मां कृष्णावती देवी की अस्थियां 25 सितंबर शनिवार सुबह प्रयागराज स्थित संगम में विसर्जित की। बता दें कि आशीष पटेल की माताजी का 21-22 सितंबर की रात्रि चित्रकूट में निधन हो गया था और 22 सितंबर को उनकी अंत्येष्टि की गई।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि संगम पर अस्थि विसर्जन विधि विधान से किया गया। इस अवसर पर आशीष पटेल के परिवार से डॉ.चंद्रभान सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, विनय सिंह, टीपी सिंह, नीरज सिंह, अनिल सिंह, डीके सिंह, एसके सिंह, राजन कुमार सिंह, प्रेम जी व कमलेश सिंह सहित कई परिजन उपस्थित थे।
अपना दल एस के जिला मीडिया प्रभारी धर्मराज पटेल (बागी) ने बताया कि इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री जयकुमार सिंह जैकी, प्रयागराज की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी, अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेशधर त्रिपाठी जी, प्रतापगढ़ सदर विधायक राजकुमार पाल, फूलपुर से भाजपा विधायक प्रवीण पटेल, करछना से पूर्व विधायक दीपक पटेल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा व रामलखन पटेल, अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहर लाल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य राजेंद्र प्रसाद पाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामजी पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश पटेल बुलबुल, श्यामराज पटेल, महिला मंच की प्रदेश सचिव रामशीला पटेल व डॉ.पूनम पटेल, बीडी गौड़, युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, छात्र मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चांसलर, अंजनी पटेल, दुर्गा प्रसाद पटेल, प्रीतम पटेल, संजय पटेल, गंगापार जिलाध्यक्ष भानु प्रताप पटेल, यमुनापार जिलाध्यक्ष बृजेश पटेल, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।