प्रयागराज के सोरांव से विधायक हैं अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज की चुनावी वैतरणी पार लगाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है। आशीष पटेल को सोरांव विधान सभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। आशीष पटेल सोरांव में पार्टी के संगठन को चुस्त करेंगे।

चूंकि प्रयागराज को अपना दल एस का मजबूत किला माना जाता है और आशीष पटेल को अपना दल (एस) का चाणक्य कहा जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि आशीष पटेल द्वारा खुद कमान संभालने से सोरांव सहित प्रयागराज की सभी 12 सीटों पर संगठन में हरकत आ जाएगी। कार्यकर्ता जोश एवं ऊर्जावान हो जाएंगे।

बता दें कि 2017 में अपना दल (एस) ने प्रयागराज की हंडिया, प्रतापपुर और सोरांव से चुनाव लड़ा था। इनमें से सोरांव पर जीत हासिल हुई और प्रतापपुर में चंद वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
