यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी Minister Nand Gopal Gupta Nandi को प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट मामले में एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही, उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान नंदी कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार थे। उनके खिलाफ वेंकट रमण शुक्ल ने मुट्टीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि नंदी के ललकारने पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और जान से मारने की नियत से फायर किया गया।