यूपी80 न्यूज, मऊ
मऊ जनपद के रतनपुरा के बेलौंझा गांव में एक सरकारी मील की जर्जर छत के गिरने से दो मासूम बच्चों की दबकर मौत हो गई। दोनों बच्चे मील के अंदर खेल रहे थे। उसी दौरान अचानक उनके ऊपर दीवार गिर गई और दोनों बच्चे दब गए।
मरने वाले बच्चों में 13 वर्षीय शिवम एवं 10 वर्षीय नेहाल है। दोनों बच्चों के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। शिवम के पिता का नाम शिवशंकर एवं नेहाल के पिता का नाम बाबूलाल है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में बनी सरकारी मील काफी पुरानी हो गई थी। हादसे के बाद प्रशासन बुलडोजर के जरिए मलबा हटा कर बच्चों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने कहा, दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर राहत कार्य जारी है। एवं सरकारी मील को हटाया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।
