एंबुलेंस की जानकारी नहीं होने से बालक को उठाना पड़ा यह कदम
यूपी80 न्यूज, फतेहपुर मण्डाव/मऊ
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आम जनता तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने का दावा खोखला साबित हो रहा है। मऊ जनपद में एक बच्चे को अपनी दादी के इलाज के लिए ठेले पर लादकर अस्पताल तक ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। सरकार द्वारा लोगों को आपातकालीन परिस्थिति में मुहैया कराए जाने वाली एम्बुलेंस सुविधा की जानकारी न होने से उक्त बालक को अपनी दादी को अस्पताल ले जाने के लिए उन्हें ठेले पर लादकर गांव से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित मधुबन सीएचसी तक उसे चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
घटना मधुबन थाना क्षेत्र के कटघरा शंकर गांव की है। जहां की 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला चन्द्रवती पत्नी स्वर्गीय गोरख अपने घर के आंगन में गिर गईं, जिससे उनका हाथ टूट गया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी न होने से उक्त परिवार सरकारी एम्बुलेंस का फायदा नहीं उठा सका। ऐसे में वृद्धा का 12 वर्षीय पौत्र विकास अपने दादी को ठेला चलाते हुए इलाज के लिए तीन किमी दूर मधुबन में एक निजी चिकित्सक के यहाँ ले जाना पड़ा।














