यूपी 80 न्यूज़, दोहरीघाट/ वराणसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी से मऊ़-दोहरीघाट मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। अब मऊ मुख्यालय से सबसे दूर का इलाका दोहरीघाट रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। इसके जुड़ने से आजमगढ़ और गोरखपुर एवं देवरिया के यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

इस ट्रेन के शुरू होने से दोहरीघाट, बड़हलगंज (गोरखपुर), हाटा, गोला, गगहा, कोपा, मोरादपुर के लोगों को सुविधा होगी। ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि 300 करोड़ रूपये की लागत से मऊ-दोहरीघाट रेल ट्रैक का नवीनीकरण हुआ है।
इन कुटीर उद्योगों को मिलेगा बड़ा बाजार:
दोहरीघाट की दाल व गुलाब जामुन, बड़हलगंज का बबुआ और वस्त्र, कोपा की गुड़ की भेली अब आसानी से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता पहुंच सकेगी।