चित्रकूट, मिर्जापुर और आजमगढ़ मंडल में इन्हें मिली जिम्मेदारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आजाद समाज पार्टी ने आगामी जिला पंचायत चुनाव के मद्देनज़र प्रदेश कार्यकारिणी में भारी फेर-बदल किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तोड़ ने सभी मण्डलीय कमेटी भंग कर दी है, वहीं विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों की जिला कमेटियां भी भंग कर दी गयी हैं।
आसपा ने सभी 18 मण्डलों में मण्डल प्रभारी नियुक्त किये, जिसमें प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को एक मण्डल प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गयी है, साथ ही अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है जो एक या दो जिलों की जिम्मेदारी देखेंगे।
पार्टी के नवनियुक्त मण्डल प्रभारी जिलों मे जिला पंचायत वार्डों के हिसाब से जिला कमेटी, महानगर कमेटी, विधानसभा कमेटी और ब्लॉक कमेटियों का गठन करेंगे। जिला कमेटी में जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी चार संगठन मंत्री रहेंगे, चारो संगठन मंत्री अलग-अलग समाज से रहेंगे। यही पैटर्न महानगर स्तर व विधानसभा स्तर की कमेटियों का रहेगा।
विधानसभा में 20 बूथ पर एक सेक्टर प्रभारी होगा जो विधानसभा कमेटी मे सचिव होगा।
आसपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी अमित गौतम ने बताया कि मण्डल प्रभारी टीम में दलित-पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग को उनकी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दी गयी है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में सहारनपुर मण्डल में डीपी सिंह, सरदार जोगेन्दर सिंह, नीटू सिंह, सलीम अंसारी, मेरठ मण्डल में निज़ाम चौधरी, कपिल आजाद, तालिब चौधरी, डॉ अमित गुर्जर, मुरादाबाद मण्डल में रमेश चंद गन्धर्व, खुर्शीद मंसूरी, पुष्पेंद्र राणा, शराफत अली, उस्मान सैफी, सुशील कुमार, बरेली मण्डल में अच्छन अंसारी, संजीव सागर, राजेंद्र गुर्जर, महेश सागर, अलीगढ़ मण्डल में चौधरी महेंद्र सिंह, एम. एस. निमेष, गुफरान नूर, आगरा मण्डल मे श्याम प्रकाश बौधि, विक्की आजाद, रविन्द्र पारस, अनिल करदम, मुकेश जाटव, राजेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया गया है।
मध्य यूपी में कानपुर मण्डल में बाबू रामगोपाल, धीरेन्द्र कबीर, प्रयागराज मण्डल में अनिल गौतम, आकिब जफ़र,
लखनऊ मण्डल में सौरभ किशोर, अमित गौतम, अरविन्द राजवंशी, अनिकेत धानुक, अनीस गाज़ी।
अयोध्या मण्डल में मनोज पासी, मानस राय, सानेन्द्र वर्मा,
देवी पाटन मण्डल में मोहम्मद आबिद, जयशंकर गौतम,
बस्ती मण्डल में डा. आकिब, अरबाबुल हक़ , ब्रजेश यादव को जिम्मेदारी दी गयी।
बुंदेलखंड के चित्रकूट मण्डल में डा. अनूप पटेल, अजय कुमार वर्मा, झांसी मण्डल में अनूप कुमार एडवोकेट, हरीश कुमार कैप्टन को जिम्मेदारी सौपी गयी है।
वही पूर्वांचल क्षेत्र के मिर्जापुर मण्डल में सुनील पटेल, राजेंद्र गौतम, बनारस मण्डल में गोरखनाथ बौद्ध, विनय सागर, गोरखपुर मण्डल में अवनीश निगम, रवि प्रताप, आजमगढ़ मण्डल में अब्दुल्ला खान, डा. राजकुमार गौतम, शिव प्रकाश विश्वकर्मा को प्रभारी बनाया गया है।