बलिराम सिंह, लखनऊ
यदि आप प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने अथवा मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने विंध्याचल आ रहे हैं अथवा अयोध्या धाम स्थित श्रीराम का दर्शन करने जाना चाह रहे हैं तो जाने से पहले वाहनों की स्थिति और वहां पहुंचे किसी संबंधी से से ट्रैफिक जाम के बारे में जानकारी अवश्य ले लेलीजिए। यदि आप बुजुर्ग अथवा महिला हैं तो आपके लिए और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।
फिलहाल प्रयागराज सहित पड़ोसी जिलों में लाखों वाहनों के आने से स्थिति बेकाबू हो गई है। महाकुंभ में स्नान के लिए हर काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं। इसके बाद लाखों की तादाद में श्रद्धालु विंध्याचल और वाराणसी आ रहे हैं। जिसकी वजह से उन जिलों में भी स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है। बुजुर्ग व महिला श्रद्धालुओं का बुरा हाल है। उधर, सुल्तानपुर-अयोध्या हाईवे पर कल काफी देर तक जाम रहा, जिसकी वजह से एडीजी मीरा रावत की गाड़ी जाम में फंस गई। उधर, कई घंटे तक जाम में फंसे होने की वजह से भूख-प्यास से परेशान श्रद्धालुओं का बुरा हाल रहा, स्थिति गंभीर होने पर श्रद्धालुओं ने हंगाम किया।
मिर्जापुर में एक दिन में आए पांच लाख वाहन:
उधर, महाकुंभ में स्नान कर लाखों की संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल पहुंच रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खुद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सड़क पर उतर गई हैं। विंध्याचल के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।
विंध्याचल धाम के अटल चौक और मिर्जापुर शहर के नटवा शास्त्री सेतु पर वाहनों की लंबी कतार से लोगों का दम फुल रहा है। सड़कों पर वाहन घंटों रेंग रहे हैं। मिर्जापुर में सोमवार को सुबह में स्थिति कुछ सामान्य थी, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति बिगड़ गई। प्रयागराज जाने और आने वाले श्रद्धालुओं को गैपुरा से लालगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। इसी तरह बिहार और झारखंड से आने वाले वाहनों को बरकछा से रीवा रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया गया।
अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी रूट डायवर्ट:
इसी तरह लखनऊ से अयोध्या आने वाले वाहनों को बाराबंकी से रूट डायवर्ट कर दिया गया, जिसकी वजह से लखनऊ से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु बाराबंकी से गोंडा रूट होते हुए अयोध्या आने को विवश होना पड़ा। इसके अलावा गोरखपुर अथवा देवरिया आने वाले यात्रियों को भी लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-नवाबगंज-विक्रमजोत-बस्ती होते हुए गोरखपुर आना पड़ रहा है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़ेंगी महिलाएं, विशेष योजना तैयार
पढ़ते रहिए: कैसे पहुंचे विंध्याचल, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट