यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी BJP ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस बार बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, फूलपुर से केशरी देवी पटेल, इलाहाबाद से डॉ रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है।
बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंदशेखर के पुत्र नीरज शेखर और फूलपुर से वर्तमान विधायक प्रवीन पटेल, इलाहाबाद से पूर्व राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र नीरज त्रिपाठी को उतारा गया है।
बीजेपी नेतृत्व ने गाजीपुर जैसी चर्चित सीट से सपा प्रत्याशी अफ़ज़ाल अंसारी के खिलाफ अखिल भारतीय युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय के पिता पारस नाथ राय को प्रत्याशी घोषित किया है।