प्रभाकर चौधरी, कलानिधि नैथानी, लेडी सिंघम के नाम से मशहूर लिपि सिंह जैसे युवा पुलिस अधिकारी शामिल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
देश के 50 बेहतरीन जिला पुलिस कप्तानों की सूची में उत्तर प्रदेश के 6 पुलिस अधीक्षक और बिहार के पांच पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। फेम इंडिया मैगजीन ने देशभर के लगभग 700 जिला कप्तानों में इन 50 बेहतरीन पुलिस अधिकारियों की सूची तैयार की है। इनमें प्रभाकर चौधरी, कलानिधि नैथानी, अजय कुमार सहनी जैसे युवा तेज-तर्राक पुलिस अधिकारी शामिल हैं। प्रभाकर चौधरी वाराणसी के एसएसपी, बलिया, देवरिया, सीतापुर, कानपुर देहात के एसपी रह चुके हैं। फिलहाल मुरादाबाद के एसएसपी हैं। कलानिधि नैथानी लखनऊ और गाजियाबाद के एसएसपी रह चुके हैं। अजय कुमार सहनी फिलहाल मेरठ के एसएसपी हैं। इसी तरह बिहार की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर लिपि सिंह को भी इस सूची में शामिल किया गया है। लिपि सिंह ने बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था।
मैगजीन ने 12 बिंदुओं को आधार बनाकर कई चरणों में सर्वे किया है, जिसके बाद यह लिस्ट तैयार की गई है। इसमें उत्तर प्रदेश के 6 अधिकारियों और बिहार के 5 अधिकारियों का नाम शामिल है।
12 बिंदुओं के आधार पर हुआ चयन:
इन अधिकारियों का चयन 12 प्वाइंट जैसे क्राइम कंट्रोल, लॉ एंड ऑर्डर में सुधार, पीपुल्स फ्रेंडली, जवाबदेह कार्यशैली, व्यवहार कुशलता, सजगता, महत्वपूर्ण फैसले लेने की त्वरित क्षमता को ध्यान में रखा गया था।
यूपी के बेहतरीन पुलिस अधीक्षक:
डॉ.प्रीतिंदर सिंह, जोगिंदर कुमार, कलानिधि नैथानी, बाबुल कुमार, अजय कुमार सहनी, प्रभाकर चौधरी,
बिहार के बेहतरीन पुलिस अधीक्षक:
जयंत कांत, धुरत सायली, कुमार आशीष, कार्तिकेय शर्मा, लिपि सिंह
बेहतरीन पुलिस अधीक्षकों की सूची:
1.डॉ.प्रीतिंदर सिंह पूर्व एसएसपी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
2.अजय यादव, एसएसपी, रायपुर, छत्तीसगढ़
3.कार्तिकेय, पुलिस कमिश्नर, निजामाबाद, तेलंगाना
4.विक्रमजीत सिंह दुग्गल, एसएसपी, पटियाला, पंजाब
5.जोगिंदर कुमार, एसएसपी, उत्तर प्रदेश
6.सेंथिल अवूदाई, एसएसपी, हरिद्वार, उत्तराखंड
7.अमनजीत कौर, एसपी, नलबारी, असम
8.दीपक कुमार झा, एसपी, जगदलपुर, छत्तीसगढ़
9.ए अल्फांस, डीसीपी, उत्तरी दिल्ली
10.पंकज कुमार सिंह, एसएसपी, दक्षिण गोवा
11.प्रीति चंद्रा, एसपी, बिकानेर, राजस्थान
12.विधि चौधरी, डीसीपी, सूरत, गुजरात
13.बाबुल कुमार, एसएसपी, उत्तर प्रदेश
14.जयंत कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर, बिहार
15.अमित संघी, एसपी ग्वालियर
16.अजय कुमार सहनी, एसएसपी, मेरठ, उत्तर प्रदेश
17.राहुल शर्मा, एसपी, रोहतक, हरियाणा
18.विरेंद्र कुमार सिंह, एसपी, सिंगरौली, मध्य प्रदेश
19.डॉ.अभिवन देशमुख, एसपी, कोल्हापुर, महाराष्ट्र
20.गौरव कुमार तिवारी, एसपी, रतलाम, एमपी
21.अरविंधन पी, एसपी, त्रिवल्लुर, तमिलनाडु
22.कुंवर विशाल सिंह, एसपी, पुरी, ओड़ीसा
23.अल्का मीना, एसएसपी, एसबीएस नगर, पंजाब
24.कलानिधि नैथानी, एसएसपी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश (ट्रांसफर)
25.मोहित चावला, एसपी, शिमला, हिप्र
26.धुरत सायली, एसपी, नवादा, बिहार
27.प्रभाकर चौधरी, एसएसपी, मुरादाबाद, यूपी
28.विनिता साहू, डीसीपी, नागपुर जोन, महाराष्ट्र
29.श्वेता श्रीमाली, एसपी, जामनगर, गुजरात
30.सागर सिंह कल्सी, एसपी, एसीबी, जम्मू कश्मीर
31.चंदन झा, एसपी, बोकारो, झारखंड
32.आनंद मिश्रा, एसपी, ढुबरी, असम
33.मोक्षादा पाटिल, एसपी, औरंगाबाद ग्रामीण, महाराष्ट्र
34.परमिंदर सिंह, डीसीपी, बाहरी दिल्ली
35.कुमार आशीष, एसपी, किशनगंज, बिहार
36.सिद्धार्थ कौशल, एसपी, प्रकाशम, आंध्र प्रदेश
37.शालिनी अग्निहोत्री, एसपी, मंडी, हिप्र
38.प्रीती प्रियदर्शिनी, एसएसपी, नैनीताल, उत्तराखंड
39.विवेक सिंह, एसपी, खंदवा, मध्य प्रदेश
40.गंगा राम पूनिया, एसपी, करनाल, हरियाणा
41.तेजस्विनी गौतम, एसपी, अलवर, राजस्थान
42.राहुल त्रिपाठी, एसपी, गिर सोमनाथ, गुजरात
43.त्रिप्ती भट्ट, एसएसपी, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड
44.चंदन कोहली, एसएसपी, जम्मू
45.प्रियंका मीना, एसपी, लोहरदगा, झारखंड
46.डॉ.मोहित कुमार गर्ग, एसपी, रत्नागिरी, महाराष्ट्र
47.कार्तिकेय शर्मा, एसपी, शेखपुरा, बिहार
48.सचिन शर्मा, एसपी, छतरपुर, एमपी
49.अर्पित जैन, डीसीपी, फरीदाबाद
50.लिपि सिंह, एसपी, सहरसा, बिहार