यूपी80 न्यूज, कटेहरी/लखनऊ
कटेहरी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अंबेडकरनगर से सांसद लालजी वर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की शिकायत सोशल मीडिया के जरिए एक बार फिर चुनाव आयोग से की है।
सपा सांसद लालजी वर्मा ने सोशल मीडिया एक्स पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए कहा है,
“277 कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रचार करते हुए स्वतंत्रदेव सिंह जी के साथ एडीओ पंचायत अकबरपुर। कृपया क्या चुनाव आयोग संज्ञान लेगा?”
लालजी वर्मा द्वारा स्वतंत्रदेव सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग से यह पहली बार शिकायत नहीं की गई है। इसके पहले भी लालजी वर्मा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि आचार संहिता लागू होने के बावजूद कैबिनेट मंत्री हूटर बजाते हुए क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं।
बता दें कि कुर्मी बाहुल्य कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा चुनाव लड़ रही हैं। जबकि भाजपा ने यहां से पूर्व मंत्री एवं बसपा के तीन बार विधायक रहे धर्मराज निषाद को उतारा है। और भाजपा ने कुर्मी बिरादरी से आने वाले स्वतंत्रदेव सिंह को कटेहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है।